Natu Natu Song Oscars Award: 'नाटू-नाटू' गाने ने जीता ऑस्कर, इस गाने की पूरी कहानी (BBC Hindi)



तेलुगू फ़िल्म ‘आरआरआर’ के मशहूर गाने ‘नाटू-नाटू’ को 95वें अकादमी अवार्ड्स में ‘ओरिजिल सॉन्ग’ की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. एकेडमी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था. ये वो फ़िल्मी गाना है जिस पर आजकल बच्चे और बड़े एक साथ झूम रहे हैं. ये गाना सिनेमाप्रेमियों के दिलोदिमाग़ पर छा गया है. ‘नाटू-नाटू’ (हिंदी में नाचो-नाचो) गाने को एनटीआर-रामचरण के डांस और एस.एस. राजामौली के ट्रीटमेंट की वजह से एक नई उड़ान मिली है. आख़िर ये गाना कैसे बना.

#natunatu #oscar #rrr

वीडियो: प्रेरणा, शाहनवाज़ अहमद

* जिन खबरों, तस्वीरों और दावों पर आपको हो शक, हम आपके लिए करेंगे उनकी परख. बीबीसी फ़ैक्ट चेक है आपके साथ. बस भेजिए WhatsApp मैसेज 9811520111 पर. बीबीसी फ़ैक्ट चेक यानी सच की कसौटी.

* Corona Virus से जुड़े और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें :

* कोरोना वायरस से जुड़ी सारी प्रामाणिक ख़बरें पढ़ने के लिए क्लिक करें :

* ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-

* बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-

फ़ेसबुक-
ट्विटर-
इंस्टाग्राम-

बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-

source

30 Comments

  1. नाटु नाटू को मिला ऑस्कर कोई बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं है,क्योंकि जिस संस्था यह अवार्ड देती है,वह आगे चलकर इसकी पूरी कीमत देश के नागरिकों से कोई अपना प्रोडक्ट या स्कीम को लॉन्च करके वसूली की जायेगी।
    कुछ साल पहले अचानक ऐश्वर्या, सुसिमिता सेन और प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड घोषित कर अपने ब्रांड्स को भारत में लॉन्च कर करोड़ों अरबों की कमाई करी गई,जो आज तक अनवरत जारी है।

  2. एक सुपरहिट गाना बनने में लगभग 19 महीने लग गए और हमारे अभिनेता अक्षय कुमार जी 1 महीने में पूरी फिल्म ही बना लेते हैं इसीलिए ज्यादातर उनकी फिल्म फ्लॉप रहती हैं।

  3. ये गाना मिथुन की फिल्म का है मेने सुना था
    पुष्पा फिल्म भी मिथुन की फिल्म है आधी रिमेक है

  4. बॉलीवूड की……लग गई (नंगापना बंद करो )
    Tollywood ने बाजी मार दी
    I Love Tollywood…..❤❤❤❤

  5. इस गाने को लेकर जनता को अधिक माथा- पच्ची करने की क्या जरूरत है ।क्योंकि यह गाना और इसके लेखक व गायक की जो श्रेष्ठता सावित हुई है वह भला लता जी, किशोर कुमार इत्यादि में कहाँ थी ।
    ठीक वैसे ही जैसे सचिन तेंदुलकर से पहले का कोई खिलाड़ी भारत- रत्न के लायक ही नहीं था ।जैसे कि "धनराज पिल्ले " ।

  6. देखो बॉलीवूड वलो हृतिक हृतिक करते रहेतो हो ऐसे काहते डान्स और सक्सेस

Comments are closed.

© 2024 Lyrics MB - WordPress Theme by WPEnjoy