Main Koi Aisa Geet Gaoon Karaoke With Scrolling Lyrics Eng. & हिंदी



FREE HINDI KARAOKE FOR MUSIC LOVERS #freehindikaraoke #anilchauhandeletedkaraoke Disclaimer: All audio copyrights …

source

32 Comments

  1. फिल्म चंगेज खान
    सिंगर मोहम्मद रफी,,
    मोहब्बत जिंदा रहती है मोहब्बत मर नहीं सकती,,
    कृपया इस पर कराओके बनाएं

  2. क्या scale कम किया जा सकता है यदि हाँ तो मेरा scale गाने का S4 हैं क्या scale change हो सकता है

  3. मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
    कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
    तुम को बुलाऊँ, ये पलकें बिछाऊँ
    क़दम तुम जहाँ-जहाँ रखो
    ज़मीं को आसमाँ बनाऊँ
    सितारों से सजाऊँ अगर तुम कहो
    मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
    कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो
    मैं तितलियों के पीछे भागूँ
    मैं जुगनुओं के पीछे जाऊँ
    ये रंग है, वो रोशनी है
    तुम्हारे पास दोनों लाऊँ
    जितनी ख़ुशबुएँ बाग़ में मिलें
    हाँ, जितनी ख़ुशबुएँ बाग़ में मिलें
    मैं लाऊँ वहाँ पे कि तुम हो जहाँ
    जहाँ पे एक पल भी ठहरूँ
    मैं गुलसिताँ बनाऊँ अगर तुम कहो
    मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
    कि आरज़ू जगाऊँ अगर तुम कहो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Lyrics MB - WordPress Theme by WPEnjoy