Shiv Tandav Stotram Lyrics video in hindi | शिव तांडव स्तोत्रम् | High Quality 3D Slowed Reverb



शिव को समर्पित यह, शिव तांडव स्तोत्रम् का हिंदी अनुवाद आदरणीय श्री आशुतोष राणा जी की आवाज में बहुत ही सटीक तरीके से किया गया है. इस श्लोक को रावण तांडव स्तोत्र के नाम से भी जाना जाता है, इस लोक की रचना रावण के द्वारा की गई थी जिसमें रावण ने 17 श्लोक भगवान शिव को समर्पित किया. इन श्लोक के पाठ को करने से शिव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को भी चमत्कारिक लाभ प्राप्त होता है, चलिए जानते हैं, शिव तांडव स्तोत्र के जाप करने के क्या लाभ है.

जो कोई मनुष्य शिवतांडव स्तोत्र की स्तुति करता है, उसका मन प्रसन्न होता है, चेहरा तेज में बनता है आत्मबल मजबूत होता है, इसके अलावा, मन की कामना भी पूर्ण होती हैं, यदि कोई व्यक्ति इस श्लोक का निरंतर पाठ करें तो उसे, वाणी की सिद्धि प्राप्त होती है, इसके पाठ करने से शनि दोष के कुप्रभावों से भी छुटकारा मिलता है। शिव तांडव स्तोत्र का पाठ उन व्यक्तियों को अवश्य करना चाहिए जिनकी कुंडली में, सर्प योग, कालसर्प योग या पितृ दोष है,

यहाँ Shiv Tandav Stotram In hindi Lyrics Version (शिव तांडव स्तोत्र लिरिक्स) दिया गया है –

जटाओ से है जिनके जल प्रवाह मात गंग का,
गले में जिन के सज रहा है हार विष भुजंग का

डमड्ड मड्ड मड्ड डमरु कह रहा शिवः शिवम्,
तरल,अनल,गगन,पवन,धरा धरा शिवः शिवम्

जो नंन्दनी के वंदनीय,नंन्दनी स्वरूप है,
वे तीन लोक के पिता,स्वरूप एक रूप है

क्रपालू ऐसे है के चित्त जप रहा शिवः शिवम्,
तरल,अनल,गगन,पवन,धरा धरा शिवः शिवम्

है नील कंठ सौम्य नील पंकजा समान है,
मनुष्य क्या वे देवता के दंड का विधान है

समक्ष उनके काल स्वयं भज रहा शिवः शिवम्,
तरल,अनल,गगन,पवन,धरा धरा शिवः शिवम्

सदैव सर्व मंगला,कला के शीर्ष देवता
वही विनाश काल है,वही जनक जनन सदा

नमन कृतज्ञ,प्राण यह जपे सदा शिवः शिवम्,
अनल,गगन,पवन,धरा धरा शिवः शिवम्

वे शेष है,अशेष है,प्रशेष है,विशेष है
जो उनको जैसा धार ले वो उसके जैसा वेष है

वे नेत्र सूर्य देवता का चंद्रमा का भाल है,
विलय भी वे प्रलय भी वे,अकाल,महाकाल है

उसी के नाथ हो गये,जो उनके साथ हो लिया,
वही के हो गये है वे जहाँ सुना शिवः शिवम्

डमड्ड मड्ड मड्ड डमरु कह रहा शिवः शिवम्,
तरल,अनल,गगन,पवन,धरा धरा शिवः शिवम्
तरल,अनल,गगन,पवन,धरा धरा शिवः शिवम्
हर हर महादेव

Song : Shiv Tandav Stotra By Ashutosh Rana
Version : Hindi
Singer : Ashutosh Rana | Aalok Shrivastav | Kalamshala
Tags : #shivtandav #shivtandavstotram #shivtandavstatus #shivtandavstotramlyricsdjmix

Copyright Disclaimer – Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use”. This video content has no negative impact on the original works and This video is used for teaching purposes. There is no copyright infringement intended for the song or picture used in this video. If Copyright issue plz send us mail on -official.unhindi@gmail.com

source

© 2024 Lyrics MB - WordPress Theme by WPEnjoy